Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला प्रांगण के बाहर एक कार में अल सुबह आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि जब तक दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, तब तक आगे से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। आस-पास के मकान मालिकों ने घटना की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी।

दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बड़े हादसे की संभावना को टाला

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बड़े हादसे की संभावना को टाल दिया। घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को भी दी गई।

शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भिवानी निवासी गाड़ी मालिक वीरेंद्र ने बताया कि उन्होंने महेंद्रगढ़ शहर में ऑटो मार्केट के पास विवेकानंद के नाम से कोचिंग सेंटर खोला हुआ है तथा पिछले काफी समय से वह बच्चों को यहां कोचिंग दे रहे हैं। वह अपनी गाड़ी से ही आवागमन करते हैं तथा महेंद्रगढ़ में अपनी गाड़ी को सब्जी मंडी के पास श्री आदर्श रामलीला प्रांगण के बाहर खड़ी करते हैं। उसकी गाड़ी यहीं पर खड़ी हुई थी। जिसे उसने लॉक किया हुआ था। श्री आदर्श रामलीला प्रांगण के पास ही वह रहता है। गाड़ी जलने के बारे में उसे सुबह पता चला तो इसकी शिकायत उसने सिटी पुलिस थाने में दे दी है।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 06 October 2023 : इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन की संभावना, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Mahendra Singh Dhoni बने जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर

Connect With Us: Twitter Facebook