(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा कला परिषद हिसार मण्डल के तत्वाधान में आज पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने 20 दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला का मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व छात्रा गरिमा शर्मा ने राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में मंच संचालन संगीता मिश्रा ने किया।कार्यशाला के प्रशिक्षक चिराग ने विद्यार्थियों को हरियाणवी लोकनृत्य की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यशाला में भाग लिया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य धर्मेन्द्र आर्य, सहायक संगीत प्रशिक्षक सन्दीप व विद्यालय के अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।