Mahendragarh News : दशहरा पर्व पर बाबा गुदडिय़ा के 16वें विशाल भंडारें का आयोजन

0
105
16th huge bhandara of Baba Guddiya organized on Dussehra festival

(Mahendragarh News) सतनाली। खंड के गांव माधोगढ़ की घाटी स्थित बाबा गुदडिय़ा धाम पर प्रतिवर्ष की भंति इस बार भी दशहरा पर्व पर बाबा गुदडिय़ा ग्रुप द्वारा 16वें विशाल भंडारें का आयोजन किया गया। इससे पूर्व ग्रुप सदस्यों द्वारा बाबा गुदडिय़ा धाम पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्वि की कामना के साथ बाबा का भोग लगाया गया तथा भंडारा शुरू किया गया।

सतनाली व आसपास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्वालुओं ने बाबा गुदडिय़ा धाम पर भंडारें का प्रसाद चखा। गु्रप के प्रधान राकेश जांगडा ने बताया कि उनके ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष दशहरा पर्व पर बाबा गुदडिय़ा के 16वें विशाल भंडारें का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज भी भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरित किया या है। उन्होंने बताया कि बाबा गुदडिय़ा के प्रति क्षेत्र के लोगों में अपार आस्था है।

घाटी से गुजरते समय यहां वाहनचालक बाबा को नमन करने के पश्चात ही आगे बढ़ते है। मान्यता है कि बाबा गुदडिय़ा के आशीर्वाद के चलते ही घाटी में आज तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। बाबा अपने भक्तों की रक्षा करते है। इस दौरान रविंद्र, मुकेश प्रजापत, देवीलाल, शिवकुमार सहित सभी ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित