- पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में किया मामले का खुलासा
Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार थाना सदर महेंद्रगढ़ व सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने शराब के ठेके में आग लगाने और सेल्समैन के साथ मारपीट कर पैसे छीनकर ले जाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सुनील उर्फ जुल्ला वासी बेरी और बिजेंद्र उर्फ मणी वासी नांगल हरनाथ के रूप में हुई।
आरोपितों से वारदात के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई
आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपितों से वारदात के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित सुनील उर्फ जुल्ला के चचेरे भाई तूफान की ठेके में जलकर मृत्यु हो गई थी। इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपित अपराधिक प्रवृति के हैं और हिस्ट्री शीटर हैं, जिनके खिलाफ पहले भी करीब एक-एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपित सुनील उर्फ जुल्ला के खिलाफ पहले भी अपहरण, छेड़छाड़, सेंधमारी, छीना झपटी, मारपीट के तहत 11 मामले दर्ज हैं और आरोपित बिजेंद्र उर्फ मणी के खिलाफ अपहरण, लूट, छीना झपटी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत 13 मामले दर्ज हैं।
25 अगस्त की रात को करीब 12 बजे मिली सूचना
आज दिनांक 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 26 अगस्त को थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायतियार्ता रूपेश वासी छाजियावास ने ठेके में आग लगाने और सेल्समैन से पैसे छीनने के मामले की शिकायत दी थी। जिसने बताया कि बेरी भाण्डोर की सीमा में शराब का ठेका ले रखा है। दिनांक 25 अगस्त की रात को समय करीब 12 बजे उसको सूचना मिली कि बेरी भाण्डोर वाले ठेके में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी, सूचना पर वह ठेके पर पहुंचा ।
ठेके के सेल्समैन गौरवपाल वासी उष्मालपुर थाना कन्नौज यूपी ने बतलाया कि दो व्यक्ति ठेके पर आए और उसको बाहर निकलने के लिए बोला और कहा कि बाहर नहीं निकला तो ठेके के अंदर ही जला देंगे। इसके बाद आरोपितों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर नकदी छीनकर ले गए और जाते समय सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दे कर गए। शिकायतकर्ता ने ठेके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड व पुलिस को 112 पर काल करके बुलाया। शिकायतकर्ता ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ठेके में आग लगाने और नकदी छीनने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीमों का गठन कर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिनके तहत गठित टीमों ने तीव्रता से कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने आज सतनाली और महेंद्रगढ़ थानों का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने फरियादियों की शिकायतें भी सुनी और उनका समाधान किया गया। एसपी ने वहां पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को पेंडिंग में न डालें। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनें और त्वरित कार्रवाई करें। इस दौरान डीएसपी रणबीर सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में सभी थानों से ग्राम प्रहरी और सहायक ग्राम प्रहरी नियुक्त किए हुए हैं। ग्राम प्रहरी गांवों/वार्डों के अपराधिक प्रवृति के लोगों, आदतन अपराधियों, वरिष्ठ नागरिकों का डाटा एकत्रित कर ग्राम प्रहरी एप में अपडेट करेंगे। क्राइम कंट्रोल को लेकर उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलकर उनपर निगरानी रखी जाएगी।
नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई
नशे को लेकर उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों, नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई की जा रही है और बार-बार नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस के तहत डिटेंशन की कार्रवाई भी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Rakhi Making Competition : सूरज स्कूल बलाना में हुआ राखी मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन
यह भी पढ़ें : Haryana Women’s Development Corporation : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं
Connect With Us: Twitter Facebook