(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्रीमती हस्ती देवी जन कल्याणार्थ समिति की ओर से शहर के डुलाना रोड़ स्थित श्री गोपाल गोशाला बुचियावाली में पर्यावरण सखी कार्यक्रम के तहत पौध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान समिति की ओर से यहां 151 फलदार, फूलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इसी के साथ मंदिर पुजारी राजन ने मंत्रोच्चारण के साथ बेलपत्र के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सभी के सहयोग का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्षता डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं।घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं तथा पर्यावरण संतुलन को भी बल मिलता है। इस मौके पर गोशाला प्रधान नवीन राव ने कहा कि पेड़ पृथ्वी पर सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक हैं।
वे मानव के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें फिट और खुश रखने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए नहीं हमें स्वयं पर उपकार करने के लिए पौध रोपण कर उनकी की बड़े होने तक देखभाल करनी चाहिए। समिति प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि हम पेड़ों पर निर्भर हैं। अपनी भावी पीढ़ियों को भी एक बेहतर और हरियाली भरी दुनिया देने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर समिति व गोशाला कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।