Mahendragarh News : विलुप्त हो रही सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराएंगे देश भर के 150 कलाकार

0
104
150 artists from across the country will showcase the disappearing cultural heritage
महेंद्रगढ़ में होने वाले भव्य हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन समिति।
  • उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, सामना आर्ट कल्चर ग्रुप महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में होगा भव्य आयोजन
  • मंच सम्राट स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की पुण्य स्मृति में लगभग 8 घंटे का कार्यक्रम होगा आयोजित

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा के प्रसिद्ध मंच सम्राट महेंद्रगढ़ निवासी स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की पुण्यतिथि पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सामना आर्ट एंड कल्चर ग्रुप रजि. महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मंच सम्राट स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की पुण्यतिथि पर लोक विरासत, विलुप्त होती लोक कलाओं का उत्सव 25 नवंबर को श्री रामलीला परिषद् स्थित भव्य राजा राम पालड़ी रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश भर के 150 कलाकार हरियाणवी लोक संस्कृति को उजागर करते हुए अपनी-अपनी मनमोहक व आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे।

रामलीला परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी, महानिदेशक गिरीश कानोड़िया, मैनेजर सोहन, निर्देशक प्रमोद तिवाड़ी, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी व इंजीनियर अशोक जांगड़ा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की तीसरी पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक लोक संस्कृति को जीवित रखने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा कला परिषद् के निदेशक रहे राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी व रामलीला परिषद् के संरक्षक अनिल कौशिक के मार्गदर्शन में लगभग 8 घंटे अलग-अलग विधाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति ने बताया कि 25 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखते ही बनेगी। समिति ने बताया कि इस दिन प्रातः 11 बजे राव तुलाराम चौक से देश के प्रसिद्ध हरपाल बीन ग्रुप, मनफूल लंबा सारंगी ग्रुप भिवानी, जंगम जोगी, घोड़ी व ढप्प नृत्य व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यात्रा निकाली जाएगी जो कि बाला जी चौक, सब्जी मंडी, परशुराम चौक पहुंचेगी। जहां इन कलाकारों की लगभग आधे घंटे की आर्कषक हरियाणवी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरांत परशुराम चौक से यात्रा रामलीला परिषद् प्रांगण में पहुंचेगी।

सांग का भी किया जाएगा आयोजन-

आयोजन समिति ने बताया कि दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक राष्ट्र प्रसिद्ध संगीत बाबू दान द्वारा सांग का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें हरियाणा प्रदेश के श्रेष्ठ 20 कलाकार लुप्त हो रही सांग कला से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

रात्रि को भव्य हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति-

आयोजन समिति ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्विद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के पूर्व निदेशक बोल तेरे मीठे मीठे के गायक व दंगल फेम जगबीर राठी के ग्रुप द्वारा हरियाणवी वैरायटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें समूह नृत्य हरियाणवी, फाग नृत्य, हरियाणवी युगल नृत्य, एकल नृत्य व रागनियां प्रस्तुति की जाएगी।
आयोजन समिति ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटिया गठित की गई है।
1. स्वागत समिति: महेंद्रगढ़ नगरपालिका के ब्रांड एम्बेसडर मुकेश मेहता के नेतृत्व में सुभाष तिवाड़ी, जतिन अग्रवाल, सतीश गौड़, हरीश कौशिक, महेश तनेजा के रूप में कमेटी का गठन किया गया है।
2. प्रचार प्रसार समिति: व्यापारी नेता नरेश चेयरमैन की अध्यक्षता में प्रचार प्रसार की कमेटी गठित की गई है जिसमें सुरेश पंचोली, दिनेश मेहता, दीपक गौड़ व कमल डागर को शामिल किया गया है।
3. यात्रा प्रबंधन समिति: प्रवक्ता प्रवीण गौड़ की अध्यक्षता में बिट्टू सैनी, शरद कानोड़िया, शिवा सैनी व विक्की प्रजापत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4. आवास व भोजन समिति: इस समिति में भूषण दादरी वाले की अध्यक्षता में गठित कमेटी में चंद्रमोहन, अरविंद जांगड़ा, सुनील यादव, लक्की यादव, नैतिक तनेजा व सत्यकाम कानोड़िया को जिम्मेदारी सौंपी गई।
5. पारितोषिक वितरण समिति: समिति ने बताया कि रामलीला परिषद् के वरिष्ठ कलाकार अभिषेक डागर की अध्यक्षता में अरुण खोरीवाला, मनोज सोनी, सज्जन सेठ, पंकज गर्ग, कुलदीप कानोड़िया, प्रदीप सेन, हर्ष सेन, राजू सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
6. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ: सामना आर्ट कल्चर ग्रुप के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पोपली की अध्यक्षता में सुभाष तिवाड़ी, नीरज तिवाड़ी, धीरज तिवाड़ी, किशोर शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
7. पंजीकरण समिति: रामलीला परिषद् के वरिष्ठ उप प्रधान राजेश लावनिया की अध्यक्षता में अतुल लामडिंवाल, नवल राव, अजय कानोड़िया, आशीष कानोड़िया को जिम्मेदारी सौंपी गई।
8. कॉर्डिनेशन समिति: रामलीला परिषद् के पूर्व प्रधान एम.एल. शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सेवा निवृत्त अध्यापक बिजेंद्र सिंह, राजेश दिल्लीवान, अनिल दिल्लीवाल, दिन दयाल शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
9. महिला सेल आयोजन समिति: नगरपालिका की उपप्रधान मंजू कौशिक के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया है। जिसमें निर्मला बिढाट सेवानिवृत्त अध्यापिका सविता तिवाड़ी, कमलेश जांगड़ा, अर्चना तिवाड़ी, ममता गुप्ता, गोल्डी तिवाड़ी, माधुरी तिवाड़ी, संगीता यादव, रुबिया भारती, राधा ठाकुर, प्रगति सेन को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस भव्य आयोजन में परिषद् के संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़, संगीत सम्राट रामावतार शास्त्री, हैपी एवरग्रीन स्कूल के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, रामलीला परिषद् के प्रधान दिनकर बोहरा, बसंत दादरी वाला, महेंद्रगढ़ विकास मंच के अध्यक्ष राव कुलबीर बोहरा, सुरेश मक्कड़, सुशील बिढाट, आनंद, राकेश बंसल, ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध, पूर्व प्रधान राजेश दिवान, रामलीला परिषद् के पूर्व प्रधान रमेश कौशिक, कैलाश धरसू वाला,सुनील जांगड़ा, जगराम सैनी, अरविंद खेतान को जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण