Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला नगर योजनाकार, नारनौल की टीम द्वारा दिनांक 28.08.2023 को शहरी क्षेत्र नारनौल में महेंद्रगढ़ रोड़, नियर बिजली घर के पास लगभग 03 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। राजस्व सम्पदा नारनौल, तहसील नारनौल, जिला महेंद्रगढ़ में कुछ लोगों द्वारा लगभग 03 एकड़ में महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ से बिना लाईसेंस अनुमति लिए अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी व रोड़ नेटवर्क बिछाए जा रहे थे जिसे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया। इस कार्यवाही में 06 डी.पी.सी. व सभी कच्चे रोड़ नेटवर्क उखाड़ दिये गए।
बिना अनुमति लिए 3 एकड़ भूमि में बनाई जा रही थी अवैध कॉलोनी
मन्दीप सिंह सिहाग, जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अपील की है कि नियन्त्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करे तथा महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़, से लाईसैंस अनुमति लेने उपरान्त ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें अन्यथा चूककर्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसीलिए आम जन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें।
इसके अतिरिक्त कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय, नारनौल से किसी भी कार्यदिवस में पता किया जा सकता है। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 29 August 2023 : इस राशि के लोग ना करें अपने सहकर्मियों के साथ बहस, बाकी पढ़ें अपनी राशि का हाल
Connect With Us: Twitter Facebook