Mahendragarh News : चोरी की बाईक लेकर घूम रहे एक आरोपित को किया गिरफ्तार

0
274
एक आरोपित को किया गिरफ्तार
एक आरोपित को किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान चोरीशुदा बाईक को बरामद किया है और एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अंकित वासी मौहल्ला बागड़ियान महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में नाके लगाए हुए हैं और थानों की टीमों द्वारा प्रभावी रात्रि गश्त की जा रही है। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर सीलिंग प्लान के तहत जिलेभर में नाके लगाए जाते हैं और वाहनों की गहनता से जांच की जाती है। सीलिंग प्लान किसी भी आपात स्थिति से निपटने व अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधियों को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम हेतु तुरंत कार्रवाई के लिए जिला पुलिस द्वारा किया जाता है।

रात्रि चैकिंग के दौरान थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने चोरी की बाईक सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना शहर महेंद्रगढ़ प्रभारी अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे और नाके पर वाहनों को चैक कर रहे थे। उसी दौरान देर रात बाईक सवार युवक को रुकवाकर बाईक की जांच की, जिससे पता चला कि बाईक चोरी की है और हरी नगर कॉलोनी महेंद्रगढ़ से चोरी हुई थी। जिसका थाना शहर महेंद्रगढ़ में चोरी का मामला दर्ज है। शिकायतकर्ता मनोज ने दिनांक 16 अगस्त को बाईक चोरी और मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : इस दिन बंधेगी भाई की कलाई में राखी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook