Mahendragarh News : आरपीएस में एनडीए के 135 क्वालिफायर्स का हुआ सम्मान

0
8
135 NDA qualifiers honored in RPS
एनडीए की लिखित परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करते चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व स्टाफ सदस्य।
  •  एसएसबी के लिए आरपीएस में प्रशिक्षण प्रारम्भ
  •  देशभर में आरपीएस संस्था सबसे अधिक एनडीए लिखित परीक्षा में चयन देने वाली सर्वश्रेष्ठ संस्थाः इंजि. मनीष राव

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा में आरपीएस विद्यालय में पढ़ते-पढ़ते सबसे अधिक 135 विद्यार्थियों का चयन हुआ। जिनका अभिभावकों के साथ विद्यालय सभागार में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओं इंजि. मनीष राव, लेफ्टिनेट कर्नल प्रदीप भाटिया, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रिंसिपल डॉ. किशोर तिवारी, वाईस प्रिंसिपल दिनेश कुमार व विशेष अतिथि विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, डीन एलएन गौड, विंग हैड जिले सिंह, अमित कुमार, पवन तिवाड़ी, प्रितिका व अनीता अहलावत रहें।

प्रिंसिपल डॉ. किशोर तिवारी ने बधाई देते हुए बताया कि आरपीएस विद्यालय अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस वर्ष एनडीए की लिखित परीक्षा में सबसे अधिक 135 विद्यार्थियों का चयन हुआ। यह अपने आप में बहुत बड़े गौरव की बात है। सभी चयनित छात्र-छात्राओं का विद्यालय सभागार भवन में भव्य सम्मान समारोह अभिभावकों शिक्षकों के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति ने आने वाली एसएसबी की परीक्षा के लिए विद्यालय में ही बेहतरीन सुनियोजित कक्षाओं की व्यवस्था कर दि गई है।

जिसमें लेफ्निेंट कर्नल प्रदीप भाटिया के नेतृत्व में पूरी टीम ने पुरजोर प्रयास प्रारम्भ कर दिये हैं। यह पूरी टीम एसएसबी परीक्षा में अधिक से अधिक लेफ्टिनेंट पदों पर विद्यार्थियों का चयन देने का काम करेगी। लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप भाटिया की पूरी टीम का पिछले वर्षों में एसएसबी में पूरे देश में अधिक से अधिक लेफ्टिनेंट पदों पर चयन देने का कार्य किया है।

आरपीएस के 135 एनडीए क्वालीफायर्स पूर्ण मेहनत एवं लगन से लेफ्टिनेट बनकर देश की सेवा करने के कटिबद्ध: चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव

इनका हुआ सम्मान- अभिभावकों के साथ, छवि यादव, हार्दिक, मुस्कान, विवान राव, जगमोहन, मोहित यादव, सिद्धार्थ, तन्नू, ईशान सिंह, महक, साहिल, भावेश, दिपेन्द्र, निखिल राठी, शुभम, आदित्य, पूजन, अभिमन्यु, अमन, ऋषभ सेहरावत, मानसी, आशिष, नितेश कुमार, पलक, स्वाति, हर्ष चैहान, मनीष, मारूल, मोहित कुमार व साहिल सहित 135 क्वालिफायर्स का सम्मान किया गया।

संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने सभी चयनित विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा जब हौंसले बुलंद व मजबूत होते हैं तो मुश्किल भरी मंजिल भी आसान हो जाती है। पूरे देश भर में सबसे अधिक एनडीए की लिखित परीक्षा का चयन देने वाली अकेली आरपीएस संस्था है यह सब अभिभावकों की सोच, शिक्षकों की लग्न व विद्यार्थियों की मेहनत के परिणाम स्वरूप संभव हुआ है।

संस्था के सीईओ मनीष राव ने बताया पिछले कई वर्षों से संस्था के अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों की कठिन मेहनत से क्षेत्र के साथ पूरे देश-प्रदेश की सुव्यवस्थित व सुनियोजित शिक्षा के द्वारा बेहतरीन रिकॉर्ड बना रही है। यह सब सकारात्मक सोच का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के द्वारा ही राष्ट्र उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा तथा देश का भविष्य स्वर्णिंम होगा।

लेफ्टिनेट कर्नल प्रदीप भाटिया ने बताया कि पूरे देशभर में आरपीएस संस्था ने सबसे अधिक एनडीए की लिखित परीक्षा में चयन दिये हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों के एसएसबी से संबंधित सभी प्रश्नों का सहज रूप से जवाब दिया तथा बताया पांच दिन का एसएसबी टैस्ट व साथ मैडिकल परीक्षा में 1800 अंकों व तीन एससर को हमें सहज रूप में पार करके मैरिट लिस्ट में सबसे ऊपर की सूची में रहने के लिए विशेष रणनिति की जरूरत है।

उन्होंने एसएसबी परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की टिप्स दिये तथा बताया कि आने वाले समय में लिखित परीक्षा की तरह एसएसबी में भी संस्था सबसे अधिक चयन देने का काम करेगी, क्योंकि वास्तव में यहां प्रतिभाओं में कोई कमी नहीं है। बस सही रास्ता दिखाने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहकर चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर