- विद्यालय में खुशी का माहौल, क्वालीफाई छात्रों को किया सम्मानित
(Mahendragarh News) सतनाली। खंड के गांव डालनवास स्थित नालंदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य जय सिंह फोगाट ने बताया कि विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को क्वालीफाई करते हुए विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
इस परीक्षा में महपालवास निवासी नितिन पुत्र जय सिंह ने 98.98, हर्ष पुत्र नरेश कुमार ने 98, मुकुल पुत्र वीरेंद्र ने 97.88, अंशुल पुत्र मुकेश कुमार ने 97.7, जतिन पुत्र अनिल कुमार ने 96.98, हर्षिता पुत्र दिनेश कुमार ने 95, आदित्य पुत्र प्रविंद्र ने 95.9, संदीप पुत्र सुनिल कुमार 95.4, आशीष पुत्र राजपाल ने 74, अंकिता पुत्री, विजय ने 93.9, शिवम पुत्र रमेश ने 91.5 व कुसुम पुत्री अनिल कुमार ने 90 पर्सेंटाइल अंक हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया।
परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थी लगातार अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते आ रहे
फौगाट ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस महत्वपूर्ण परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थी लगातार अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते आ रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विक्रम सिंह लांबा ने बताया कि इस प्रतियोगी परीक्षा से निकले विद्यार्थी आगे चलकर इंजीनियर बनते हैं जो देश की रीढ़ होते हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का बड़ा महत्व है क्योंकि इसी से आगे चलकर कुशल मानव-शक्ति का निर्माण होता है।
विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 22 वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहतर परिणाम दे रहा है। प्राचार्य जय सिंह फोगाट ने सभी विद्यार्थियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस सफलता पर सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अज्ञात चोरों ने सहकारी समिति सहित चार दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की चोरी को दिया अंजाम