Mahendragarh News : नारनौल में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट

0
315
 मौके पर जांच करती पुलिस।
 मौके पर जांच करती पुलिस।
  • मालिक के घर से पेमेंट लेकर जा रहा था कर्मचारी
  • रास्ते में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नारनौल में बस स्टैंड के पीछे स्थित कर्मचारी कॉलोनी में एक मेगा मार्ट पर कार्यरत कर्मचारी के साथ करीब बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्मार्ट मेगा मार्ट में काम करने वाला कर्मचारी प्रदीप शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कर्मचारी कॉलोनी स्थित मार्ट के मालिक के घर पेमेंट लेने के लिए आया था। वह पेमेंट का बैग लेकर घर से वापस जा रहा था। इस दौरान स्पर्श अस्पताल से थोड़ा आगे बस स्टैंड की तरफ जाने वाले मोड़ पर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए तथा उन्होंने प्रदीप की बाइक को रुकवा लिया।

उनके पीछे भी 2 बाइक सवार थे। उन्होंने प्रदीप की कनपटी पर बंदूक लगा दी। इसके बाद वे बैग को छीनकर फरार हो गए। इस बारे में प्रदीप ने मेगा मार्ट के मालिक को जानकारी दी। जिसके बाद मेगा मार्ट के मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसएचओ रविंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें : All India Education Conference : हकेवि में हुआ अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण

यह भी पढ़ें : Swachh Harit Panchayat Abhiyan : स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के अन्तर्गत 1 से 7 अगस्त तक सभी गावों में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook