(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। बाबा गुदडिया आश्रम माधोगढ़ में श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण सखी कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समिति की ओर से 1101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि समिति अध्यक्षता डॉ. पवित्रा राव रही जबकि अध्यक्षता आश्रम के महंत बाबा नोमीनाथ ने की।

आने वाली पीढ़ी को हम स्वच्छ वातावरण का सबसे बड़ा तोहफा दे सकते हैं: डॉ. पवित्रा राव

इस मौके पर डॉ. पवित्रा राव ने उपस्थित लोगों को पेड़-पौधों के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि बढ़ते पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए प्रत्येक मानव को इस बरसात के मौसम में एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि अपने साथ-साथ आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले पीढ़ी को हम स्वच्छ वातावरण का सबसे बड़ा तोहफा दे सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यखता कर रहे महंत नोमीनाथ ने श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण व किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति के सुन्दर रूप का आनंद हर किसी को आकर्षित करने वाला होता है। वृक्ष हमारे अच्छे मित्र होते हैं। हमें मित्रता निभाते हुए इनको बढ़ावा देना चाहिए तथा उनकी सुरक्षा के लिए भी कदम उठाने चाहिए। इस दौरान समिति की ओर से आश्रम व आसपास के पहाड़ी क्षेत्र में समिति की ओर से 1101 फलदार, छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बाबा गुदडिया आश्रम के प्रधान मुकेश कुमार, सदस्य विजय कुमार मुनीम सहित समिति प्रवक्ता मनोज यादव व अन्य काफी उपस्थित लोगों ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।