- दीक्षांत समारोह में 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को मिलेगी डिग्रियां
(Mahendragarh News)महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) का दसवां दीक्षांत समारोह आगामी 18 नवम्बर, 2024 को आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएच.डी., एम.फिल., स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जायेंगी। कुलपति ने बताया कि दसवें दीक्षांत समारोह में 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी।
आयोजन के संबंध में 12 नवम्बर, 2024 को विश्वविद्यालय कुलपति की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों व आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों के संयोजकों की बैठक हुई, जिसमें इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। विश्वविद्यालय कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय इस आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और इससे जुड़ी सभी तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक के अनुसार दसवें दीक्षांत समारोह में 65 को पीएचडी, 08 को एम.फिल. सहित 1338 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में 46 विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। इस वर्ष दसवें दीक्षांत समारोह में यूजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बी.टेक. में 192 तथा बी.वॉक. में 83 विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 990 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने ली अधिकारियों की बैठक