• सेवानिवृत्त सूबेदार सुल्तान सिंह ने बैंक से निकलवाए थे अपनी पैंशन के 1 लाख रुपए

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति के पिट्ठू बैग से 1 लाख रुपए कैश व पासबुक चोरी हो गया। वारदात तब हुई जबकि बुजुर्ग एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए आया था। युवक ने पिट्ठू बैग की चेन खोल कर रुपए चुरा लिए। युवक बैंक से ही उसके पीछे लगा हुआ था। वह सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिया है। सिटी पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।  जानकारी अनुसार गांव बवाना निवासी 78 वर्षीय सूबेदार सुल्तान सिंह रिटायर्ड असम राइफल ने पुलिस के दी शिकायत में बताया कि सिनेमा रोड़ महेंद्रगढ़ के एसबीआई बैंक में उसका खाता है। उसने सोमवार को बैंक से अपनी पैंशन के 1 लाख रुपए निकलवाए थे। उसने रूपए को एक पॉलीथिन में पासबुक के साथ पिट्ठू बैग में रख लिए थे। उसके बाद वह बैंक से चल दिया और एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने लग गया। उसने बताया कि उसे दुकान पर संबंधित दवाई नहीं मिली। इसी दौरान बैंक से एक युवक उसके पीछे लगा हुआ था। वह मेडिकल स्टोर पर मौका पाकर उसके पिट्ठू बैग की ऊपर की जेब में रखे 1 लाख रुपए व पासबुक निकाल कर भाग गया। सूबेदार सुलतान सिंह ने कैंटीन से कुछ सामान लेना था, इसलिए वह कैंटीन में चला गया। वहां जाकर उसने पिट्ठू बैग को चेक किया तो बैग में रखे 1 लाख रुपए नहीं मिले। तब उसे पता चला कि उसके रुपए चोरी हो गए। उसके बाद वह वापस बैंक में आ गया और वहां पर पूछताछ की। लेकिन रुपए का कोई पता नहीं चला। उसके बाद उसने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : विधानसभा चुनाव को लेकर कनीना क्षेत्र में पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च