नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
भारतीय मजदूर संघ की बैठक शनिवार को यादव धर्मशाला में हुई। जिसकी अध्यक्षता जेपी भाटिया ने की। जिसमें मुख्यातिथि प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान गोदारा व पदम सिंह तंवर रहे । बैठक में मदनलाल कौशिक, मुकेश कुमार बेनीवाल, कैलाश शर्मा पाली भी उपस्थित रहे। बैठक में भारतीय मजूदर संघ से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई और भारतीय मजूदर संघ ने सरकार द्वारा ठेकेदारी प्रथा बंद करने पर सरकार का आभार प्रक्रट किया। इस दौरान भारतीय मजूदर संघ की जिला कार्यकारिणी भी गठित की गई, जिसमें सोनू माजरा को जिला प्रधान, जेपी भाटिया को उपाध्यक्ष, संदीप को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र यादव सिलापुर को उपाध्यक्ष, समा देवी को उपाध्यक्ष, भंवर लाल को जिला मंत्री, दीपक को सहमंत्री, अर्पण गौड़ को सहमंत्री, पूर्ण सिंह मांडोला को कोषाध्यक्ष, मास्टर दिनेश कुमार आकोदा को प्रैस सचिव, पूर्व सरपंच हेमराज को संगठन मंत्री, श्लोचना देवी को कार्यालय सचिव व संदीप कोरियावास को कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया।