महेंद्रगढ़-नारनौल सड़क एक सप्ताह में शुरू नहीं हुई तो आंदोलनMahendragarh-Narnaul Road Work

0
616
Mahendragarh-Narnaul Road Work
Mahendragarh-Narnaul Road Work

Mahendragarh-Narnaul Road Work

HEADLINES : 

  • पत्रकार प्रदीप कौशिक ऊंची भांडोर ने अपने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
  • 7 दिन में कार्य शुरू नहीं होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी
  • महेंद्रगढ़-नारनौल सड़क मार्ग का कार्य एक सप्ताह में शुरू नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन -कुलदीप यादव

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Mahendragarh-Narnaul Road Work : सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ एवं वरिष्ठ समाजसेवी कुलदीप यादव ने कहा कि महेंद्रगढ़-नारनौल सड़क मार्ग की हालात पिछले कई वर्षों से बहुत खराब है, जिसके चलते आमजन को भारी परेशानी हो रही है तथा आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती ही रहती है। लेकिन सरकार की बार-बार घोषणा के बाउजूद इस सड़क मार्ग का कार्य शुरू नहीं हो रहा है।

Also Read : हरियाणवी संस्कृति का आनंद लेने उमड़ी भीड़ Enjoy Haryanvi Culture

एक सप्ताह के दौरान कार्य शुरू नहीं तो जल्द ही बड़ा आंदोलन

सरकार के प्रतिनिधि ओर अधिकारी कभी डीपीआर बनाने के नाम पर तो कभी जल्द ही टेंडर ओपन करने के नाम पर क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे हैं। जिसको लेकर अब सब ने मिलकर सरकार और प्रशासन को एक ज्ञापन एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार के माध्यम से सौंपा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस सड़क मार्ग का कार्य एक सप्ताह के दौरान शुरू नहीं करवाया तो जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।

READ ALSO : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की नर्सरी की झलक Priyanka Chopra Posted On Instagram

साथियों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे

पत्रकार प्रदीप कौशिक ऊंची भांडोर ने अपने रक्त से एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा और सरकार से मांग करी की इस सड़क मार्ग का कार्य एक सप्ताह में शुरू करवाया जाए। इसके साथ ही प्रदीप कौशिक ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में काम शुरू नहीं हुआ तो वो अपने साथियों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

इस मौके पर उपस्थित रहे

इस मौके पर पीआरओ कुलदीप यादव, बार प्रधान बंसीलाल यादव, रामनिवास पाटोदा, एडवोकेट सुनीता सिंह, विनोद पाली, एडवोकेट अंजय नेहरा, जितेंद्र नांगल हरनाथ, संदीप बचिनी, पूर्ण सिंह निंबी, एडवोकेट आरती सिंह, नवीन राव, प्रवीन कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Mahendragarh-Narnaul Road Work

Connect With Us : Twitter Facebook