महेंद्रगढ़  : रा.क.व.मा. विधालय दुलोठ अहीर मे मनाया वन महोत्सव

0
339
Plantation of saplings in the school under the chairmanship of Principal Ramniwas Janjadia
Plantation of saplings in the school under the chairmanship of Principal Ramniwas Janjadia

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय दुलोठ अहीर मे वन महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत व विद्यालय के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य रामनिवास जांजडिया की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षक प्रवक्ता धर्म सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण व बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण की नितांत आवश्यकता है। पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। सरपंच राजीव बोहरा ने सत्यवान चौधरी द्वारा पौधारोपण मे सहयोग करने पर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से सभी लोगों को जुडना चाहिए। पेड़-पौधे जीवन भर हर प्रकार से हमारी सहायता करते हैं। प्राचार्य ने बताया कि पौधे हमारी प्रकृति के फेफड़े हैं ये हमें प्रांणदायक आक्सीजन प्रदान करते हैं उन्होंने बच्चों को वषार्काल मे अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सत्यवान चौधरी, राजकुमार, दयाराम यादव व विधालय स्टाफ से प्रवक्ता युधिष्ठिर, दर्शन, विक्रम सिंह, मोनिका, राजमंति, सुमन, रिचा, वंदना, जितेंद्र, नरेश, पवन कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र, अमर सिंह आदि उपस्थित थे।