नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रीकृष्णा सी. सै. स्कूल महेंद्रगढ़ की छात्रा मुस्कान को 72वां राज्य स्तरीय उत्सव में पूरे प्रदेश में ईकों क्वीज में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग द्वारा बधाई दी एवं प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को कहा कि पर्यावरण, मानव जीवन की अनमोल धरोहर है। अगर इसकों सहेजा नहीं गया तो मानवता का अस्तित्व सदैव-सदैव के लिए समाप्त हो जाएगा। लेकिन हमार विद्यालय हर परिस्थति को बड़ी गंभीरता से लेता है एवं ऐसे जवलंत मुद्दों पर हमेशा राष्ट्र के साथ सेवा में तत्पर रहता है। राव ने कहा की छात्रा मुस्कान की इस उपलब्धि पर हम इस बात का परिचय देती है कि हमारे विद्यार्थी इस प्रकार आगे चलकर इस संसार को एक नया मार्गदर्शन देंगे एवं पर्यावरण शुद्धता रूपी अलंकार प्रदान करेंगे। हम शब्दों पर नहीं बल्कि कर्म पर विश्वास रखते है। हमारे विद्यालय की परंपरा हमें ओरो से श्रेष्ठ बनाती है।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने छात्रा मुस्कान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थी राज्य स्तर, देश एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं की छाप छोड रहे है। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.