महेंद्रगढ़ : मां की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है : मंत्री ओमप्रकाश यादव

0
471
omparkash yadav
omparkash yadav

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
पूर्व जिला परिषद प्रमुख भाई राम सिंह यादव की 100 वर्षीय माताजी गिन्दोंडी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हरियाणा के सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि वे बड़े ही सरल स्वभाव की सामाजिक महिला थी जिन्होंने सदैव दूसरों की भलाई के लिये नेक कार्य करने की सलाह सभी को देकर समाज मे भाईचारा बनाने का संदेश दिया। उन्हीं के संस्कार भाई राम सिंह में देखने को मिलते है। उन्होंने कहा कि मां की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है उनकी सवेंदना पूरे परिवार के साथ है। पूर्व जिला प्रमुख भाई रामसिंह यादव की माता गीन्दोडी देवी की आत्मा की शांति के लिए प्रभुवंदना करने के साथ-साथ श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धांजलि देने वालो में पूर्व शिक्षा मंत्री के भाई राजेंद्र शर्मा, आर पी एस ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन डा. ओ पी यादव, सहकारी बैंक के प्रधान कंवर सिंह यादव, कनीना नपा के पूर्व चेयरमैन मास्टर दलीप सिंह, नगरपालिका के पूर्व प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी सैनी , यादव सभा के प्रधान प्रेमराज यादव, नरेश चेयरमैन, धोलपोष गौशाला के प्रधान रवि तिवाड़ी, सूरजभान बौहरा, मा. महावीर प्रसाद आदि के अतिरिक्त अनेक गणमान्य लोगों ने उनकी  तस्वीर के सामने नमन कर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।