नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने सिगड़ी फार्म पर लोगों की समास्यां सुनी। इस दौरान विधायक ने लोगों की समास्या सुनने के बाद मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर उनका समाधान करवाया। इस दौरान विधायक राव दान सिंह ने कहा कि गत दिवस जिले के चारों विधायक राव दान सिंह, अटेली के सीताराम यादव, नारनौल के ओमप्रकाश एडीओ व नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर अलवर से बहरोड, नारनौल, महेंद्रगढ़, दादरी व रोहतक तक रेलवे लाइन बिछवाने की मांग की और कहा कि इस लाइन के बन जाने से रोहतक से चंडीगढ़ व अलवर से मुंबई जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा सतनाली से रेवाड़ी तक फोरलाइन सड़क की मांग रखी गई।

आईएमटी खुडाना बनाने की भी मांग रखी। इस दौरान विधायक ने सीएम से कहा कि यह आईएमटी बन जाने से महेंद्रगढ़ क्षेत्र के युवाओं की बेराजगारी दूर होगी वहीं रोजगार के लिए यहां के युवाओं को बावल, मानेसर व गुड़गांव नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल के अंदर पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी वृद्धि करते हुए मुनाफाखोरी की है, जिससे संपूर्ण देश की जनता परेशान है। कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि का संपूर्ण भारत में विरोध करती है। जिस तरह से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि होती जा रही है। इससे आम जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है। ट्रांसपोर्ट व माल ढुलाई महंगी हो गई है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। आम जनता की आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही किमतों पर अंकुश लगाया जाए, अन्यथा मजबूरन कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को तैयार है। इस मौके पर को-आॅपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन राव रामकुवार, पूर्व नपा प्रधान बिजेंद्र यादव, अरूण राव, कृष्ण माजरा, राजेश गुप्ता, भूपेंद्र सेठ, शशी माजरा, जितेंद्र चोटीवाला, पूर्व नपा पार्षद डा. तरूण यादव, धोलू पाली, हनुमान सैन, गजराज सिगड़ा, महेंद्र एडवोकेट सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।