महेंद्रगढ़ : विधायक ने किया जर्जर रोड का किया निरीक्षण

0
395
dilapidated condition of rewari road under railway overbridge
dilapidated condition of rewari road under railway overbridge

नीरज कौशिक,  महेंद्रगढ़ :

महेंद्रगढ़ के निकटवर्ती गांव रिवासा के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेवाड़ी रोड की जर्जर अवस्था को लेकर लोगों की शिकायत पर सोमवार को विधायक राव दान सिंह ने रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक राव दान सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व एसडीएम दिनेश कुमार को फोन करके जर्जर रोड को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस समास्यां को लेकर विभाग के एसई व महेंद्रगढ़ के एसडीएम से बात की तो उन्होंने कहा कि इसे शीघ्र ही सही करवा दिया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ अरूण राव, राजेश गुप्ता, कृष्ण माजरा, जितेंद्र चोटीवाला, शशी माजरा, मंगल सिंह चेयरमैन, राजपाल चेयरमैन व अन्य कार्यकर्ता साथ थे।