नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
कनीना निवासी गुमशुदा व्यक्ति का शव रविवार को वाटर टैंक से बरामद किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कनीना निवासी मनीष ने बीती 24 जुलाई को अपने भाई विष्णु शर्मा की गुमशुदगी की शिकायत दी थी। पुलिस ने रविवार को उसके भाई का शव कनीना के वाटर टैंक से बरामद किया है। जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा कर ली गई है। रविवार को मृतक का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया ।