महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ बस स्टैंड अब नए लुक में आएगा नजर

0
476

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ बस स्टैंड अब नए लुक में नजर आएगा। रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड के दोनों मुख्यद्वार के बीच में ग्रीन बेल्ट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। बस स्टैंड के रोड के बीच में डिवाइडर बनाकर फूलों व फलदरा पौधे लगाए जाएंगे जिससे बस स्टैंड यात्रियों को अपनी सुंदरता की ओर लुभाएगा। जिसका अड्डा इंचार्ज वेदप्रकाश ने बुधवार को नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस कार्य में करीब 8 लाख 50 हजार रुपए की लागत आएगी। अड्डा इंचार्ज वेदप्रकाश ने बताया कि रोडवेज विभाग नारनौल डिपों के जीएम नवीन शर्मा नारनौल डिपों में आए है जबसे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड के सौंदर्यकरण में खूब काम करवाया है। जीएम नवीन शर्मा ने जबसे नारनौल डिपो का कार्यभार संभाला है तब से महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पार्क का निर्माण, शौचालय, यात्रियों के पीने के पानी के लिए वाटर कूलर का निर्माण, बस स्टैंड के मुख्यद्वार का निर्माण व बस डिपों का भवन भी इनके आने के बाद ही शुरू हो पाया था। सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने भी जीएम नवीन शर्मा से मांग की है कि महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर सौर ऊर्जा की लाइट लगाई जाए जिससे बस स्टैंड पर रात के समय अंधेरा न हो। इस मौके पर नाजर सज्जन, आशीष, बाबूलाल, राजेंद्र, हवासिंह, बलराम, मुकेश, बबलु, जितेंद्र, भूपसिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।