नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में मनाया जाएगा। उक्त निर्देश नायब तहसीलदार नरेश कुमार ने आज अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपते हुए दिए। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है इसमें सभी विभाग निष्ठा के साथ काम करें । इस बार कोविड-19 के तहत बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखकर यह पर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम के प्रवेश द्वार पर सैनेटाईजर की उपलब्धता रहेगी व सभी भागीदार अपने हाथों को सैनिटाइज करके कार्यक्रम में अपनी उपस्थ्ति दर्ज करवाएगें।  कार्यक्रम में मास्क व सोशल डिस्टैसिंग का भी ध्यान रखें।

नायब तहसीलदार नरेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलतें हुए राष्ट्रीय पर्व पर प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में इस बार कोविड-19 की सावधानियों को बरतते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। पुलिस विभाग व एनसीसी सीनियर की मार्चपास्ट का भी प्रदर्शन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता सेनानियों को घर पर ही सम्मानित किया जाएगा। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान एम्बुलैंस की व्यवस्था करें। कार्यक्रम के ओवरआल इंचार्ज तहसीलदार महेंद्रगढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित सौंपी गई जिम्मेवारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया जाए। इसमें किसी प्रकार की कौताही ना की जाए। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों के कार्य का विवरण सिफारिश सहित अधिकारी 10 अगस्त तक उपमंडल कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर बीईओ अलका यादव, मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य पवन भारद्वाज, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सरला यादव, सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, जनस्वास्थ्य विभाग से जेई अनिल कुमार, मत्सय अधिकारी सोमदत्त, सहायक खजाना विभाग से सहायक अमित कुमार, वन विभाग से जसवंत सिंह, बीडीपीओ विभाग से एसईपीओ प्रवीण कुमार, अकिंत यादव, ग्राम सचिव मोहनलाल, रोजगार कार्यालय से योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।