भाजपा राज में बढ़ती महंगाई ने पीछे के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पेट्रोल डीजल व गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई के कारण आज आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उक्त विचार कांग्रेस विधायक राव दानसिंह ने कनीना रोड स्थित फार्म हाउस पर कार्यकतार्ओं से बातचीत में कहे। राव दानसिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। जब-जब देश व प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब-तब अमीरों के खजाने भरे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूंजीपतियों के फायदे की नीतियां बनाती हैं। महंगाई ने आज आम आदमी का जीना दुष्वार कर दिया है। गरीब लोगों के लिए घर चलाना परेशानी का सबक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है। युवा वर्ग को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है परंतु सरकार के पास युवाओं के भविष्य के निर्माण के लिए कोई योजना नहीं है और न ही कोई रोजगार के अवसर। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों में भी युवाओं को रोजगार न मिलने के कारण बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर को-आॅपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन राव राम कुमार, अरुण राव, राजेश गुप्ता, भूपेन्द्र सेठ, सूबेदार हरि सिंह ,रविंद्र मालडा, कालू आकोदा, महावीर डीपी लावन, रोहताश यादव नांगल हरनाथ, बाबू जगदीश पायगा, चेयरमैन सुरेंद्र बैरावास एडवोकेट महेंद्र पालड़ी सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।