नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
ओलंपिक खेलों के शुभारंभ अवसर पर शुक्रवार को आरपीएस विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं सोशल डिस्टैंस में शामिल हुए। इस दौरान सूबेदार अतर सिंह कोच ने झंडा फहराया। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डा. ओपी यादव, चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव ने महेंद्रगढ़ से ओलंपिक खेलों में भाग लेने गए संदीप पुनिया सहित प्रदेश के सभी खिलाड़ियों की जीत की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के डायरेक्टर डा. ओपी यादव ने कहा कि खेलों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति व आपसी भाईचारे का संदेश देना है। ओलंपिक में दुनिया भर के एथलीट विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। ओलंपिक को दुनिया की सबसे अग्रणी खेल प्रतियोगिता माना जाता है जिसमें 200 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। इस गेम में महेंद्रगढ़ क्षेत्र से संदीप पुनिया 20 किलोमीटर पैदल चाल में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेंगे।
इस दौरान ग्रुप की चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभा को ओलंपिक खेलों में भाग लेने का अवसर एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कामना की कि क्षेत्र की प्रतिभा संदीप पुनिया ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर लौटेंगे और क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी धर्मेश कौशिक ने भी कहा कि ओलंपिक खेलों में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों का अच्छा खासा रुझान होता है। महेंद्रगढ़ के एक छोटे से गांव सुरेहती निवासी संदीप पुनिया का ओलंपिक में चयन होना हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भविष्य में महेंद्रगढ़ क्षेत्र से पूर्वी प्रतिभाएं ओलंपिक खेलों में भाग लेंगी। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सुभाष यादव, उप प्राचार्य रविंद्र सिंह तंवर, डीन एलएन गौड़, विंग हेड जिले सिंह, सुनील यादव, प्रीति शर्मा, अनीता अहलावत सहित समस्त आरपीएस विद्यालय परिवार ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ी संदीप पुनिया के विजेता बनकर लौटने की कामना की।