महेंद्रगढ़ : गुरुग्राम में शुरू होगा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर

0
685
tankeshwar kumar
tankeshwar kumar
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर गुरुग्राम में शुरू होने जा रहा है। इस केंद्र के माध्यम से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों व शोधार्थियों को विभिन्न स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण व पढ़ाई के बाद रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूली स्तर से ही विद्यार्थियों के कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर हमारी कोशिश है कि विद्यार्थियों के कौशल का विकास हो, उन्हें  रोजगार के अवसर उपलब्ध हों और वे स्वरोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करने में सक्षम हो सकें।
विश्वविद्यालय के गुरुग्राम स्थित ट्रांजिट कार्यालय भवन में शुरू होने वाले इस केंद्र के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न संस्थानों के सहयोग से प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। विश्वविद्यालय कुलपति ने बताया कि इस प्रयास हेतु डा. विकास गर्ग को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट का निदेशक व डा. जितेंद्र कुमार को उपनिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों को विभागीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी जाएगी जो कि नियमित रूप से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर के सम्पर्क में रहेंगे और आवश्यकतानुसार इससे संबंधित गतिविधियों के संचालन में योगदान देंगे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डा. विकास गर्ग ने बताया कि इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है और विभिन्न कम्पनियों से विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग व प्लेसमेंट हेतु सम्पर्क किया जा रहा है।