नीरज कौशिक, न्यूज महेंद्रगढ़
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तहत संचालित प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग की छात्रा विजया भारती को प्रतिष्ठित मेक्स फिलम्स, रोपड़, पंजाब में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। विजया भारती का यह चयन प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग के आफ कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने रोजगार पाने वाली छात्रा को शुभकामनाएं दीं और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में विश्वविद्यालय स्तर पर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पढ़ाई के दौरान ही विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के अधिष्ठाता डा. अजय कुमार बंसल ने छात्रा और विभाग के शिक्षको संदीप बूरा, तरूण, शम्मी मेहरा व निशान सिंह को बधाई दी। उन्होंने बताया कि मेक्स फिलम्स पैकेजिंग क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कम्पनी है। जिसमें विश्वविद्यालय की छात्रा को सालाना लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए का पैकेज आफर हुआ है। डा. बंसल ने बताया कि प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग ऐसा पाठ्यक्रम है आज के परिदृश्य में रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवा रहा है। पूर्व में भी इस पाठ्यक्रम के विद्यार्थी प्रतिष्ठित कम्पनियों में कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में विभाग के प्रभारी संदीप बूरा ने बताया कि हमारी कोशिश है कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक पक्षों से भी अवगत कराया जाए। इसी के परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप तैयार कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।