नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आवेदन हेतु अब केवल एक सप्ताह का समय बचा है। सीयू-सीईटी 2021 के माध्यम से दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ लॉ के अंतर्गत स्नातक स्तर तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एलएलएम पाठ्यक्रम अध्ययन हेतु उपलब्ध करवा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का कहना है कि कानून के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
विद्यार्थी विधि की पढ़ाई कर इस क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी नौकरियों के साथ-साथ न्यायिक क्षेत्र में रोजगार पा सकते हैं।स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. राजेश कुमार मलिक ने बताया कि स्कूल के अंतर्गत उपलब्ध विधि विभाग में तीन वर्षीय एलएलबी की 60 सीटें तथा एलएलएम पाठ्यक्रम की 25 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें दाखिले सीयू-सीईटी 2021 के माध्यम से हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 01 सितम्बर, 2021 है जबकि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02 सितम्बर, 2021 है। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकारी व निजी दोनों ही क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद है। आवेदक दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन कर आवेदन कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 15, 16, 23 व 24 सितम्बर, 2021 को आयोजित की जाएगी।