नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

दिल्ली पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों ने आनलाइन कक्षा के दौरान फ्रेंडशिप कार्ड मेकिंग एक्टिविटी के द्वारा अपने मित्रों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। हिंदी शिक्षिका मनका रानी ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिकाओं ने फ्रेंडशिप कार्ड मेकिंग एक्टिविटी के द्वारा बच्चों को कार्ड बनाना सिखाया तथा सच्चे मित्र के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्री-प्राइमरी के बच्चों ने आनलाइन कक्षा में फ्रेंडशिप कार्ड बनाकर दोस्त के प्रति अपनी भावना को व्यक्त किया। शिक्षिका सोनू कुमारी ने कहा कि एक सच्चे दोस्त का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। एक सच्चा मित्र कठिन परिस्थितियों में हमारी सहायता करता है और फ्रेंडशिप कार्ड एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने दोस्त के प्रति अपनी भावना को व्यक्त कर उसका धन्यवाद कर सकते हैं।