नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत राजनीतिक सिद्धांत एवं व्यावहारिक विश्व विषय पर आनलाइन विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने की। उन्होंने विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए लगातार आयोजित किए जा रहे इन विशेषज्ञ व्याख्यानों को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें विषय के व्यावहारिक पक्षों को गहराई से समझने का अवसर मिलता है। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अशोक आचार्य विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। राजनीति विज्ञान विभाग के इस आयोजन की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की प्रगति को प्रदर्शित करने वाली डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम लगातार विभिन्न आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों से जुड़े विशेषज्ञों से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।  इसमें आजादी का अमृत महोत्सव अभियान व विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला के अतंर्गत आयोजित कार्यक्रम प्रमुख हैं। कुलपति ने राजनीतिक सिद्धांत एवं व्यावहारिक विश्व विषय पर कहा कि अवश्य ही इस व्याख्यान के माध्यम से प्रतिभागियों को विषय के संदर्भ में गहराई से जानकारी प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि थ्योरी व वास्तविकता के बीच के अंतर को समझने के लिए अवश्यक है कि हम सैद्धांतिक पक्षों को जानने के साथ-साथ व्यावहारिक पहलुओं को भी जाने और समझें। इसी क्रम में विशेषज्ञ वक्ता प्रो. अशोक आचार्य ने कहा कि इस विषय के संदर्भ में सबसे बड़ी चुनौती राजनैतिक सिद्धांत का विवरण पश्चिमी विशेषज्ञों के द्वारा विशेष दार्शनिक भाषा में उपलब्ध हैं, जिसे समझ पाना सामान्य विद्यार्थी, शोधार्थी आसान नहीं है। इसलिए आवश्यक है कि इन सिद्धांतों को न सिर्फ भारतीय संदर्भ में देखा जाए बल्कि उनके व्यावहारिक पक्षों को भी भारतीय परिदृश्य के अनुरूप प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि इसपक्ष को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन करने के बाद ही समझा जा सकता है और इस दिशा में विशेषज्ञों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। प्रो. अशोक आचार्य ने जहां राजनीतिक सिद्धांत, व्यावहारिक जगत का मार्गदर्शन करते हैं वहीं व्यावहारिक जगत के अनुभवों से राजनीतिक चिंतन व सिद्धांत अपना आंकलन, मूल्यांकन व संशोधन करते हैं। कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम निदेशक प्रो. राजवीर सिंह दलाल ने विषय का परिचय देते हुए विशेषज्ञ वक्ता व कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ का स्वागत किया तथा शैक्षणिक व प्रशासनिक मोर्चे पर उनके योगदान से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के सफलतम आयोजन में आयोजन सचिव श्वेता सोहल व विभाग की छात्रा अनुराधा शर्मा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर विभाग के सह आचार्य डॉ. चंचल कुमार शर्मा, डा. रमेश कुमार, डा. राजीव कुमार सिंह सहित विभाग के विद्यार्थी व शोधार्थी आनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।