नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़

रोटरी क्लब की ओर से रविवार को मेगा पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अभियान की शुरूआत नगर के डुलाना रोड पर दोहन नदी क्षेत्र व डाइट परिसर के सामने शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी व महेंद्रगढ़ रत्न मदनलाल सोलूवाला ने पीपल का पौधा लगाकर की। इसके बाद में क्लब के सभी सदस्यों ने न केवल अपने-अपने नाम से एक एक पौधा लगाया साथ ही उसके संरक्षण की भी शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान मुकेश मेहता ने की। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश सैनी थे। मुख्यातिथि सेठ मदनलाल सोलूवाला ने कहा कि रोटरी क्लब सदस्यों ने अपने नाम से एक-एक पौधा लगाकर एक नई शुरूआत की है। जिससे और भी लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा-ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। सरकार जगह-जगह आक्सीजन प्लांट लगा रही है, जबकि हर एक पौधा अपने आप में आक्सीजन प्लांट का काम करता है। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सकता। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जिंदगी में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण के बिगड़ते हुए संतुलन को बचाया जा सके। उन्होंने इस कोरोना कॉल में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।

शुद्ध हवा के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं

क्लब के वरिष्ठ सदस्य नरेश चेयरमैन, राज कुमार यादव व सुरेश सैनी ने कहा की पेड़ पानी और शुद्ध हवा के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है धरती हमारी मां है और यह हमें अन्न, जल, वनस्पति, व तमाम जीवनोपयोगी साधन देती है। डाक्टर रूपेंद्र व राजकुमार कोटिया ने कहा की हरी भरी धरती के श्रृंगार पेड़ हमें फल फूल, तमाम तरह की जीवन रक्षक ओषधियां, कागज, छाया व आॅक्सीजन देते है। हमें अपना कुछ समय इन पेड़ पौधों की देखभाल के लिए भी देना चाहिए नहीं तो बिगड़ते पर्यावरण के लिए आने वाली पीढ़ियां हमे कभी माफ नहीं करेगी। कार्यक्रम में बसंत गोयल, व्यापारी नेता नरेश गोयल चेयरमैन, अग्रवाल सभा के प्रधान नवीन मित्तल, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान शिव शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश लावनियां, सुशील शर्मा, नरेश जोशी, परमानंद गर्ग, सुजान गुप्ता, राजकुमार कोटिया, मनीष अग्रवाल, धर्मेश कौशिक, डाक्टर रूपेंद्र, गोपेश मेहता, सुरेश सैनी, दलीप गोस्वामी, अधिवक्ता बीएस शेखावत, पवन तायल, गौरव गुप्ता, अजय बचीनी, राजेश लोहिया, दीपक कौशिक समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।