नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

एसडीएम दिनेश कुमार ने आज सुबह 9:15 बजे महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समय पर न आने वाले कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीम दिनेश कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी समय पर आएं ताकि आमजन को अपना कार्य करवाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में समय पर नहीं आते उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कर्मचारी कार्यालय में समय पर नहीं आता हाजिरी रजिस्टर में उनकी अनुपस्थित लगाएं।