महेंद्रगढ़ : डी.पी.एस के सिद्धार्थ ने हरियाणा को दिलाया गोल्ड मेडल

0
385

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा के युवाओं ने टोकियो ऑलंपिक में एक ओर जहां अनेक मेडल अपने नाम किए वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर खेले जा रहे कुडो प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा चौथी के छात्र सिद्धार्थ ने भी गोल्ड मेडल लाकर हरियाणा का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्रवक्ता रमेश कुमार झा ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ की चौथी कक्षा में पढ़ने वाले सिद्धार्थ ने हिमाचल प्रदेश में हुई राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया तथा अपनी अदम्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अवगत हो कि इससे पूर्व राजस्थान में आयोजित अंतर्राज्यीय कुडो प्रतियोगिता में भी सिद्धार्थ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। छात्र के पिता जसवंत सिंह लांबा एवं माता मंजू देवी झोझू गांव के निवासी हैं । उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ की शिक्षा एवं खेल प्रशिक्षण उनकी दादी कमला देवी एवं दादा मुखतयार सिंह लांबा की देख-रेख में हो रहा है। बच्चे की इस उपलब्धि में उसके ताऊ हेमंत लांबा का विशेष योगदान है। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय की निदेशिका अनुश्री सिंह एवं हेडमास्टर गौरव कुमार के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।