नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
सरकार की सभी योजनाओं व सेवाओं को एक निश्चित अवधि में देना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी आम जनता की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करें। ये निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लोगों की शिकायतें सुनते हुए दिए। डीसी के समक्ष आज 47 समस्याएं रखी गई। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। सरकार के निर्देश पर हर मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लोगों की शिकायतें सुनी जाती है। डीसी ने कहा महेंद्रगढ़ में लगने वाले इस कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि शिकायत लेकर आने वाले हर नागरिक को पूरी तरह से संतोषजनक जवाब दिया जाए। समाज कल्याण विभाग द्वारा बुढ़ापा पेंशन की लगभग 20 फाईलें मूल रूप से प्राप्त की गई। आज आने वाली शिकायतों में अधिकतर शिकायतें जमीनी विवाद, रास्तों-नालियों व कब्जे से संबंधित समस्याएं थी। डीसी ने इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपमंडल में सरकार के निदेर्शानुसार सभी परियोजनाओं को जल्द पूरा करवाने पर फोकस रहेगा ताकि लोगों को उसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि चाहे विकास कार्यों की बात हो या नागरिकों को सरकार की सेवाएं देने की बात हो किसी भी कार्य में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम दिनेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सरला यादव, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, राजेन्द्र सिंह डीसी रीडर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सब इंस्पेक्टर सुधा, रामपाल सिंह परिवाद लिपिक के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।