महेंद्रगढ़: डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
286
Deputy Commissioner Ajay Kumar listening to the problems of the citizens
Deputy Commissioner Ajay Kumar listening to the problems of the citizens

नीरज कौशिक, न्यूज महेंद्रगढ़:

संबंधित अधिकारी समय पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें:- उपायुक्त अजय कुमार

कैंप में कुल 51 शिकायतें रखी गई

उपायुक्त अजय कुमार ने आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी। कैंप में कुल 51 शिकायतें रखी गई। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया शेष बची शिकायतों को अधिकारियों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। शिकायतों के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे ताकि अविलंब समस्या का समाधान किया जा सके। लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न कटवाएं, समय पर उनकी समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि अगर समय पर शिकायतों का समाधान नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार के निर्देश पर हर मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में इसी उद्देश्य से यह कैंप कार्यालय लगाया जाता है ताकि लोगों को नारनौल न जाना पड़े।

उन्होंने पेंशन संबंधी, जमीन संबंधी, रास्तों व नालियों संबंधित व अन्य समस्याएं सुनी। इस मौके पर एक दिव्यांग ने तिपहिया साइकिल संबंधी अपनी समस्या रखी। इस पर उपायुक्त ने जल्द से जल्द कार्यवाही कर साइकल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इस तरह के कैंप लगाकर जन शिकायतों की सुनवाई कर रहा है ताकि उनका समय व पैसा दोनों की बचत हो। इस मौके पर एसडीएम दिनेश, समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, तहसीलदार विजय कुमार, एसडीएम कार्यालय से अधीक्षक सुदेश पूनिया, सीडीपीओ सरला यादव, खाद्य एवं पूर्ति विभाग से ध्यान सिंह, सुधा व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।