महेंद्रगढ़ : हकेवि परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

0
438

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ में एक सितंबर से शुरू स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में विश्वविद्यालय के विभिन्न सहभागी बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं। पखवाडे़ के दूसरे व तीसरे दिन कुलपति कैंप कार्यालय के आसपास, हर्बल गॉर्डन व विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई। स्वच्छता पखवाड़े के लिए लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त सह आचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित इन गतिविधियों के समन्वयक सह आचार्य डॉ. विकास गर्ग और सहायक आचार्य डॉ. नम्रता ढाका रही। इसी तरह इस प्रयास में सह आचार्य व विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. मनोज कुमार सिंह व अनुभाग अधिकारी सत्यपाल ने भी अपना योगदान दिया। दो दिनों की इस गतिविधि के अंतर्गत प्रातः काल में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने निर्धारित क्षेत्र की सफाई की। नोडल आफिसर ने बताया कि आगामी 15 सिंतबर तक इसी तरह विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन -आफलाइन आयोजन स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित किए जायेंगे और स्वच्छता के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे।