महेंद्रगढ़ विधानसभा के माजरा कलां में एक बूथ एक यूथ के तहत युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जननायक जनता पार्टी के एक बूथ एक यूथ कार्यक्रम के तहत महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव माजरा कलां में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सांगवान मुख्य अतिथि थे, जबकि अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष अभय गुर्जर ने की। इस मौके युवा चौपाल के आयोजक हलका अध्यक्ष संदीप माजरा ने मुख्यातिथि सहित आगंतुक नेताओं का स्वागत एवं सम्मान किया।

भारी बरसात में भी डटकर खड़े रहे निष्ठावान कार्यकर्ता

यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इस कार्यक्रम के शुरू होने के पांच मिनट बाद ही इंद्रदेव प्रकट हो गए और झमाझम बरसात होने लगी। कमाल की बात यह रही कि जजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता भारी बरसात में भी डटकर खड़े रहे और अपने प्रियनेता का संदेश सुनते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने बार-बार नारेबाजी करके अपने नेता का उत्साह भी बढ़ाया। युवा चौपाल को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सांगवान ने कहा कि महेंद्रगढ़ चौटाला परिवार की कर्मभूमि रहा है और यह समूचा इलाका उनके दिल में बसता है। उन्होंने कहा कि आज इंद्रदेव भी भारी खुश हैं और इस बरसात में भी आप सब खड़े हैं, यह इस बात को सिद्ध करता है कि जजपा का संगठन बेहद मजबूत है। कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं और इस बारिश में भी डटकर आपने यह सिद्ध कर दिया है कि यह चौधरी देवीलाल की फौज है। उन्होंने कहा कि जजपा के पास ही ऐसे सिपाही कार्यकर्ताओं की फौज है, जो किसी भी परिस्थति में धैर्यवान एवं वफादार बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में कार्यकर्ताओं का धैर्यवान एवं वफादार होना बहुत जरूरी है। धैर्य वक्त के साथ चलना सिखाता है तो वफादारी सम्मान दिलाती है। उन्होंने कहा कि हलका अध्यक्ष के साथ 15-20 गांवों में वालंटियर बनकर बूथ यौद्धा बनाने जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि गांव-गांव में एक बूथ एक यूथ तैयार कर दो, बाकी हमारी जिम्मेदारी रही। आपके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी और कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष एवं ध्येय तब पूरा होगा, जब हम सब मिलकर दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बना देंगे। उन्होंने कहा कि केवल नारों से काम नहीं चलेगा, धरातल पर काम करके दिखाना होगा।

पार्टी की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करें

जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करें और पार्टी की नीतियों का जन-जन में प्रचार करें। डिप्टी सीए दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए जनहित के अनेक कार्य करवाए हैं और उनका न केवल लोगों को लाभ दिलाएं, बल्कि उन्हें पार्टी से भी जोड़ने का काम करें। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, प्रदेश महासचिव राव रमेश पालड़ी, युवा प्रधान महासचिव रब्बू पवार, हलका अध्यक्ष संजीव तंवर, सुरेंद्र पटीकरा, बेदू राता, अभिषेक कुरहावटा, रामकुमार मकसूसपरिया, धर्मवीर यादव, लक्खी सोनी, रवींद्र गागड़वास, युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव, युवा हलका प्रधान महीपाल नंबरदार, कार्यालय सचिव वीरेंद्र घाटासेर, सतीश चौधरी, जॉनी तंवर, योगेश चिंडालिया, बिट्टू बूचौली, दिनेश पालड़ी, दीपू माजरा, नवीन उन्हाणी, प्रदीप सरपंच, कुलदीप जाट, अतुल, रमेश सरपंच, संजय पहलवान, राजेश माजरा, विनोद माजरा, दीपक यादव, प्रवीण, मनीष गुर्जर आदि मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन