महेंद्रगढ़ : पूर्व पार्षद के बेटे को बंधक बनाकर पीटने पर मामला दर्ज

0
437
Police-case-registered
Police-case-registered

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

शहर के वार्ड नंबर-3 की पार्षद रही कृष्णा जांगड़ा के पुत्र ने एक व्यक्ति पर बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। इस विषय में पूर्व पार्षद के पुत्र ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व पार्षद के पुत्र शिवकुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह महेंद्रगढ़ शहर के मौहल्ला कायमपुरा वार्ड-3 का निवासी है। उसकी माता कृष्णा जांगडा नगर पालिका में पिछली तीन योजना से पार्षद रही है। शहर के हर वार्ड में कार्यों के लिए आना-जाना पड़ता है। बीती रात समय लगभग 10 बजे के करीब उसके पास बृजमोहन उर्फ कालिया का फोन आया कि अभी मेरे घर पर आजा जरुरी काम है। वह प्रदीप पुत्र पवन कुमार के साथ उसके घर पर चला गया। वहां जाते ही उसने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए और जबरदस्ती बंधक बनाकर पीटने लगा।