महेंद्रगढ़ : गायत्री मंत्र के जाप करने से मन को सदगति, सद्बुद्धि, धन-धान्य व यश कीर्ति की प्राप्ति होती है : स्वामी मुक्तानंद गार्गी

0
577
Swami Muktanand Gargi
Swami Muktanand Gargi

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ की कमला भवन धर्मशाला में श्री गुरु पूजा महोत्सव मनाया गया। जिसमें ज्योतिसर कुरुक्षेत्र से परम श्रदेय स्वामी मुक्तानंद गार्गी महाराज अपने शिष्यों को दीक्षा देने पधारे। उन्होंने अपने शिष्यों को दीक्षा देते हुए उन्हें गायत्री जाप करने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि इस समय मानव को सच्ची भक्ति से ईश्वर के भजन करने चाहिए। इस कोरोना काल के समय में जिसने भी भगवान का स्मरण कर भजन किए उनको किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई। इंसान को अपनी दैनिक दिनचर्या के बीच ईश्वर की भक्ति व भजन के लिये समय अवश्य निकालना चाहिए जिससे उसके जीवन मे किसी भी तरह के संकट की चुभन ज्यादा महसूस नहीं होगी। उपस्थित सभी शिष्यों ने गुरु पूजा की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस गुरु महोत्सव में नगर के सबसे वरिष्ठ समाजसेवी लाला मदन लाल सोलूवाला, वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धिप्रकाश वशिष्ठ, मनोज मोदी, भूषण सेठ दादरी वाले, भरत खुराना, शंकर सोलूवाला, शिवशंकर गर्ग सीबी, नपा की पूर्व प्रधान रीना बंटी, उमा खुराना, मीनू मोदी, बालमुकुंद धरषुवाला, सुरेश राजस्थानी, विजय खुराना, गौरव, मनोज यादव सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।