लोकसभा आम चुनाव-2024
Aaj Samaj (आज समाज),Mahendragarh-Bhiwani Parliamentary,नीरज कौशिक, नारनौल :महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं भरा। नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी।
महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि सोमवार को पहले दिन केवल एक नामांकन भरा गया था। आवेदन पत्र कमरा नंबर 114 प्रथम तल लघु सचिवालय नारनौल में सुबह 11:00 से लेकर शाम 3:00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित पांच नागरिकों को इजाजत रहेगी। उम्मीदवारों के वाहन भी डीसी आफिस कार्यालय से 100 मीटर की परिधि से दूर रहेगा। सभी उम्मीदवारों व उनके साथ आने वाले नागरिकों को चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी हिदायतों का पालन करना होगा।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते ही एनआइसी की टीम सारे कागजात को एनकोर साफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड करेगी। इसके बाद कोई भी नागरिक नो यूअर कैंडिडेट एप डाउनलोड करके अपने उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी देख सकता है।
- NCP And Indian National Lok Dal Party: भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अभय चौटाला ने बताया भाजपा की कठपुतली, खट्टर से मिले हुए हैं हुड्डा
- Jannayak Janta Party ने करनाल विधानसभा उपचुनाव में राजेंद्र मदान को बनाया प्रत्याशी, मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
Connect With Us : Twitter Facebook