Mahendragarh-Bhiwani MP Chaudhary Dharmbir Singh : सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने ली दिशा की बैठक

0
214
अधिकारियों की बैठक लेते सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह।
अधिकारियों की बैठक लेते सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव रहे मौजूद
  • जिला के स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की
  • सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 34 गांवों में शैड बने, 260 गांवों के लिए शैड की मंजूरी
  • प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें कृषि अधिकारी : धर्मबीर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh-Bhiwani MP Chaudhary Dharmbir Singh, नीरज कौशिक, नारनौल :
महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को पंचायत भवन नारनौल में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को लेकर दिशा (डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) की समीक्षा बैठक की।

सांसद ने जिला की बिहाली गौशाला में स्थापित किए जाने वाले गोबरधन प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर 104.40 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार करवाया गया है। एक्सईएन पंचायती राज की तरफ से 65 गांवों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए शैड बनाए जाने हैं। इनमें से 34 पर कार्य पूरा हो चुका है तथा 31 पर कार्य चल रहा है। इस पर 226.84 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसके अलावा 260 गांवों में नए शैड स्वीकृत हुए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा ग्रामीण विकास बोर्ड की तरफ से खेत खलिहान योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 व 4 करम चौड़ी 25 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जानी हैं। इसके लिए केस तैयार करके भेजा जाए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप जिला महेंद्रगढ़ में स्वयं सहायता समूहों को नैनो यूरिया छिड़काव के लिए ड्रोन का प्रशिक्षण दिलाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए जिला महेंद्रगढ़ के तीन स्वयं सहायता समूह आगे आए हैं। उन्हें जल्द प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

सांसद ने जिला महेंद्रगढ़ में कार्यरत स्वयं सहायता समूह के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां का स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय स्तर पर लगने वालों मेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है। इन्हें और अधिक सशक्त बनाया जाए।

कृषि से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य फोकस प्राकृतिक खेती पर है। कृषि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लक्ष्य निर्धारित करके किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ लेकर जाएं।

इस दौरान सांसद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अब तक 409 लाभार्थियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। वहीं जिले में अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 20 हजार से अधिक गैस कनेक्शन जारी किए हैं।

इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस), अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार व बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Deputy CM Dushyant Chautala : चिड़िया से उन्हाणी तक ट्रेफिक सर्वे करवाकर बनेगा स्टेट हाइवे, बाघोत कट के लिए गड़करी से जल्द मिलेंगे डिप्टी सीएम

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook