- सरकार योजनाबद्ध तरीके से करवा रही काम : धर्मबीर सिंह
Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh-Bhiwani Lok Sabha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य हो रहे हैं। हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। श्री सिंह आज सतनाली खंड के गांव बारडा व नांवा में जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने गांव के नागरिकों की समस्याएं सुनीं व अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इसके अलावा उन्होंने लगभग 8.35 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज सरकार हर क्षेत्र में योजनबद्ध तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। आज देश के लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा जिससे अब नागरिकों को इलाज के लिए जिले से दूर नहीं जाना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पात्र नागरीकों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गांव की फिरनी, शिवधाम, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों के लिए प्रस्ताव ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करें।
इस मौके पर जिला पार्षद योगी वचनाई नाथ, सुण्डाराम ट्रस्ट से संदीप मालडा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से प्रदीप कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग से कृष्ण कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, जिला कल्याण विभाग से संजय के अलावा अन्य अधिकारी एवं गांव के नागरिक मौजूद थे।
इन तीन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने आज बारडा व नांवा में 8.35 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।
उन्होंने गांव बारडा में माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूट्री का शिलान्यास किया व गांव नांवा में माधोगढ़ ब्रांच के पुनःनिर्माण साइफन का उदघाटन किया। यह साइफन लगभग 72.80 लाख की लागत से 7.187 किलोमीटर बनकर बनकर तैयार हुआ है। जिससे गांव माधोगढ़, डिगरोता, नांवा में पानी की समस्या दूर होगी। माधोगढ़ ब्रांच के पुनःनिर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 4.38 करोड़ की लागत आएगी। इसकी लंबाई 10.836 किलोमीटर होगी। इसके तैयार होने के बाद गांव डिगरोता, नांवा, सोहड़ी, माधोगढ़ आदि गावों को लाभ होगा।
इसके अलावा उन्होंने माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूटर के री-हैबिलिटेशन के कार्य का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 3.17 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- Aaj Ka Rashifal 29 Feb 2024: आज का दिन आपके लिए आपके लिए मिलाजुला रहेगा, जानें बाकी राशियों का कैसा रहेगा दिन
- Bharatiya Janata Party : सीएम सिटी करनाल में लगातार बढ़ रही अपराधी घटनाएं, सरेआम दिन के समय एक गुट ने दूसरे गुट पर चलाई लाठी डंडे
Connect With Us: Twitter Facebook