नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 16 दिसंबर को होंगे। बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा द्वारा दलबीर सिंह शेखावत एडवोकेट को चुनाव अधिकारी तथा आलोक खेरवाल एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है ताकि बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता से हो सके। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बार एसोसिएशन के 5 पदों प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सहसचिव तथा खजांची के चुनाव के लिए एक व दो दिसंबर को नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है।

5 दिसंबर को इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे

3 दिसंबर को दिन में 12 बजे से एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 5 दिसंबर को शाम 4.30 बजे तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। निर्धारित समय के बाद नामांकन वापसी नहीं होगा। 5 दिसंबर को शाम 5 बजे तक फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी तथा नामांकन फॉर्म चुनाव समिति के पास उपलब्ध होंगे। इस चुनाव में बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के 224 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर बार की नई कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे जिससे कि बार के सभी कार्य सुचारू रह सके।

ये भी पढ़े: सहकारिता विषय पर राजकीय पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook