नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
माजरा चुंगी पर बनी तीन दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन चोर दुकान से चोरी करने में सफल नहीं हुए। गांव माजरा खुर्द निवासी प्रदीप पुत्र चंदगीराम, कृष्ण कुमार पुत्र किशोरी व नरेश पुत्र जगदीश इन्होंने मामजरा चुंगी पर दुकान कर रखी है। बीती रात चोरों ने इनकी दुकान के शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। उसी दौरान एक ट्रक जिसमें गाटर-पट्टी भरी हुई थी वह मौके पर पहुंच गया। चोर उस ट्रक को देखकर मौके से भाग गए।
फोटो :-चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर