नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
बिजली चैकिंग करने गई टीम के साथ महेंद्रगढ़ के गांव छाजियावास में बिजली चोरी कर रहे एक व्यक्ति ने मारपीट की। इस विषय में टीम के कर्मचारियों ने सदर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने दी शिकायत में बताया कि बीती 9 जुलाई को टीम के सदस्य गांव छाजियावास में बिजली चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्य गजराज जेई, पवन लाइनमैन, ओमप्रकाश लाइनमैन व दीपक लाइनमैन गांव छाजियावास की ढाणी में चैकिंग के लिए गए। वहां पर सुरेंद्र पुत्र गोपीराम के घर पहुंचे तो वह ट्रांसफार्मर से केबल लगाकर बिजली चोरी कर रहा था। जिसकी विडियोग्राफी बनाई गई। इसी दौरान उपरोक्त व्यक्ति घर से बाहर आया और टीम के साथ गाली-गलौच करने लगा तथा घर में जाकर डंडा ले आया और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस दौरान चैकिंग टीम के सदस्य बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाए।