- सरकार ने 87 लाख 85 हजार रुपए की राशि की स्वीकृत
- 15 किलोमीटर की लंबाई के एक से दूसरे गांव को जोड़ने वाले रास्ते पक्के करने की भी मिली स्वीकृति
Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh Assembly Constituency, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के विधानसभा क्षेत्र नांगल चौधरी के गांव नायन की ढाणी छावड़ी, ढाणी चीमी एवं ढाणी बिसना की फिरनियों को पक्का करने के लिए हरियाणा सरकार ने 87 लाख 85 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही 15 किलोमीटर की लंबाई के एक से दूसरे गांव को जोड़ने वाले रास्ते भी पक्के करने की स्वीकृति सरकार से प्राप्त हो चुकी है।
इसमें मुख्य रूप से इस्लामपुर से मूसनोता बॉर्डर, गंगूताना से दौखेरा, बसीरपुर व्यायामशाला से मुकुंदपुरा रास्ता, ढाणी किशना की से पीडब्ल्यूडी रोड़, मेघोत हाला फिरनी से बखरीजा बॉर्डर, रायमलिकपुर से गोठड़ी बार्डर, अकबरपुर से भोजावास, बलाहा कला से नावता बॉर्डर, दोचाना राजवंशी स्कूल से जादूपुर, जालपोड़ा से ऊंटोली रोड़, बदोपुर नदी का रास्ता, कमानियां से अकबरपुर स्कूल, नांगल पीपा से कमानियां, ढाणी नरड़ से पीडब्ल्यूडी रोड़, रोपड़ सराय की ढाणी लौढा से पीडब्ल्यूडी रोड़ सम्मिलित हैं।
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नायण की ढाणीयों की फिरनी का कार्य अधूरा रहने के कारण ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए यह प्रस्ताव सरकार को कुछ महीने पहले भिजवाया था तथा सरकार ने अब प्रस्तावित राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इसी तरह का एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले 4 कर्म चौड़ाई के रास्ते कच्चे होने की वजह से न केवल गांवों के बीच आवागमन में परेशानी होती है अपितु इसके साथ ही इससे उन रास्तों पर पड़ने वाली कृषि भूमि में पहुंचने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन रास्तों का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा गया था जो अब मंजूर हो गया है।
डॉ. यादव ने बताया कि नांगल चौधरी हलके में 4 करम और उससे अधिक चौड़ाई के एक सौ से अधिक रास्ते पिछले नौ साल में पक्के किए जा चुके हैं। उनका यह प्रयास रहेगा कि शेष बचे हुए चार करम के रास्ते भी सरकार के इसी कार्यकाल में पक्के कर दिए जाए।
उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य भी अगले एक महीने के अंदर प्रारंभ हो जाएगा जिसके अंतर्गत सभी सड़कों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत का काम किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग की अधिकांश सड़कें अच्छे हाल में हैं ।
उन्होंने कहा कि हलके की एकमात्र टूटी सड़क नारनौल धोलेड़ा रोड़ को भी सीमेंट कंक्रीट से बनाने का काम प्रारंभ हो चुका है एवं धोलेड़ा बाईपास पर निर्माण प्रगति पर है। डॉ. यादव ने कहा कि पिछले नौ साल में समस्त महेंद्रगढ़ जिले के आधारभूत ढांचे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आज समस्त जिला राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सुविधाओं से सुसज्जित है।
यह भी पढ़े : Aam Aadmi Party : खट्टर सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है: बलविंदर सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook