महेंद्रगढ़: बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग की काटी जेब

0
401
Victim Elder Karan Singh
Victim Elder Karan Singh

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर सोमवार को शाम समय लगभग 4 बजे चार महिलाओं को जेब काटने के मामले में लोगों ने पकड़कर शहर थाना पुलिस के हवाले किया है । पीड़ित बुजुर्ग करण सिंह निवासी गांव निहालगढ़ जिला चरखी दादरी ने मौके पर खड़े पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उसने महेंद्रगढ़ में एक प्लाट खरीदा है जिसकी पेसगी की देने कि लिए वह 50 हजार रुपए लेकर आया था। जब वह महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां पर भारी भीड़ थी। इसी दौरान चार महिलाओं ने उसकी जेब काट ली। पीड़ित ने पुलिस से उक्त महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त पूछताछ कर उसके रुपए बरामद करवाने की माँग की है। इसके अलावा महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर एक अन्य महिला की जेब से भी 5 हजार रुपए निकाल लिए गए थे।लेकिन मौके पर खड़े लोगों ने निकाले गए 5 हजार रुपए बरामद कर उस महिला को दे दिए। इस महिला ने भी पुलिस में शिकायत दी है। इस मामले की भी थाने में सूचना दी गई है । इस दौरान थाने में कुछ लोग भी देखे गए जो इस मामले को दबाना चाहते थे। पीड़ित महिला व पीड़ित व्यक्ति ने जिला पुलिस कप्तान चंद्रमोहन से आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व रुपए बरामद करने कि मांग की है।