महेंद्रगढ़ : भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी शाखा ने किया पौधारोपण

0
344
Taking a pledge to protect the environment by planting trees
Taking a pledge to protect the environment by planting trees

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

भारतीय स्टेट बैंक महेंद्रगढ़ की एडीबी शाखा द्वारा राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ के प्रांगण में विभिन्न फलदार और छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। परिसर में गुलमोहर, नीम, जामुन, पापड़ी आदि प्रजातियों के अनेक पौधे लगाए गए। मुख्य प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम हो उसकी शुरूआत पौधारोपण से की जानी चाहिए क्योंकि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगने से ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।

महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा की जा सके। शाखा प्रबंधक लेहरी राम ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधों की अधिकता जरूरी है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने मौजूद स्टाफ सदस्यों को बैंक की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डा. सुधीर लाम्बा, डा. लक्ष्मीनारायण, डा. मक्खन सिंह, डा. बलजीत सिंह, डा. शमशेर सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. अश्विनी यादव, शंकर लाल, कर्णसिंह, दुलीचन्द, धमेन्द्र सिंह, राकेश सैनी एवं भारतीय स्टेट बैंक से मेघा शर्मा, मोहन, जोगेन्द्र यादव, विक्रम सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।