नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने देश में बढ़ रहीं बेरोजगारी को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम लघुसचिवालय सुपरीडेंट सुदेश पुनिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आप कार्यकतार्ओं ने शहर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन से पूर्व आप कार्यकर्ता जिला इकाई महेंद्रगढ़ कार्यालय में एकत्रित हुए। आप जिला अध्यक्ष सुकेश दीवान ने बताया कि देश में बेरोजगारी की समास्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पिछले 18 से 20 महीनों के दौरान प्राईवेट क्षेत्र की बहुत सी कंपनिया या तो बंद हो गई या उनमें कर्मचारियों की छटनी कर दी गई जिससे अधिकतर कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने बताया की वर्तमान भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने का वादा किया था लेकिन यह सब केवल वादे ही रह गए। किसी को भी रोजगार नहीं मिला ऊपर से पिछले 18 से 20 महीनों के दौरान कोविड़-19 की वजह से खर्च बढ़े एवं आमदनी का साधन बंद होने की वजह से विशेषकर युवा वर्ग डिप्रेशन का शिकार होता जा रहा है। इस मौके पर डा. सुकेश दीवान, पार्टी के संयोजक संदीप सेठ, महिला संगठन की हरियाणा दक्षिण जोन की संयुक्त सचिव पंकज बाला मालड़ा, सुंदर, कृष्ण, सोनू, अनीष, कालू, सौरभ, मुनीष, नीरज शर्मा, मोहित, रमेश एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
फोटो कैप्शन:- प्रदर्शन करते आप पार्टी के कार्यकर्ता।